नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ कर दी है। उनका कहना है कि अमेरिका चीन की मदद करना चाहता है उसको किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। ट्रंप ने इस तरह की टिप्पणी उस समय की है जब दोनों देशों में पहले ही टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है। इजरायल रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी चीनी नीति का बचाव किया और कहा कि टैरिफ ने अमेरिका को फिर से एक पैसे वाला देश बना डाला है और वाशिंगटन को भी वार्ता की ताकत दी है।
जल्द सुलझेगा तनाव
ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा है कि वो बहुत स्मार्ट व्यक्ति और एक महान नेता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि – मेरा उनके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। उन्हें यह उम्मीद भी है कि दोनों देशों में व्यापारिक तनाव जल्द सुलझेंगे। जिनपिंग के साथ संभावित एशिया बैठक के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि उनको लगता है कि चीन के साथ हमारा रिश्ता ठीक होगा हालांकि 1 नवंबर से 100% टैरिफ लगाने के अपने वादे पर उन्होंने कहा कि ये योजना अभी लागू है एक नवंबर मेरे लिए अनंत काल जैसा है।
अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर ने बताया है कि चीन ने दुर्लभ मिट्टियों के निर्यात नियंत्रण विस्तार की घोषणा के बाद फोन कॉल के लिए संपर्क किया था परंतु बीजिंग ने इसको टाल दिया है। चीन ने अमेरिका पर दोहरी मापदंड का आरोप भी लगाया है। ट्रंप ने शुक्रवार को चीन के इस कदम का जवाब देते हुए अमेरिका में जाने वाले निर्यात पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने 1 नवंबर तक किसी भी और सभी जरुरी निर्यात नियंत्रण लागू करने का ऐलान किया है।
चीन की मदद करना चाहता है अमेरिका
डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन और बीजिंग के बीच में तनाव कम करने की कोशिश करते हुए यह कहा था कि अमेरिका चीन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता बल्कि उसका समर्थन करना चाहता है। अपने सोशल मीडिया पर ट्रंप न लिखा कि – चीन को लेकर चिंता न करें सब ठीक हो जाएगा। सम्मानित राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बस एक बुरा पल आ गया वो अपने देश के लिए मंदी नहीं चाहते हैं और न ही मैं। अमेरिका चीन की मदद करना चाहता है उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। ट्रंप की इस पोस्ट के कुछ समय पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बीजिंग को यह चेतावनी दी कि वह तर्क का मार्ग चुनें। एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए वेंस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन पूरी तरह से व्यापारिक संघर्ष से बचना चाहता है परंतु अमेरिकी हितों की रक्षा में संकोच नहीं करेगा।
ट्रंप ने पहले ये संकेत दिया था कि वो इस महीने के अंत में होने वाली दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी होने वाली बैठक रद्द कर सकते हैं हालांकि बाद में उन्होंने यह साफ किया कि कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है।