पंचकूला: पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा मजबूत बनाने और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पुलिस कमिशनर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। अब इसी क्रम में सूरजपुर जोन में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। सूरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक की अगुवाई में पुलिस टीम ने नाकेबंदी करके 22 चालान काटे हैं।
इसमें ब्लैक फिल्म लगाने, वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने और अन्य नियमों का उल्लंघन करने के मामले में शामिल थे। पुलिस ने मौके पर ही वाहनों से ब्लैक फिल्म उतारकर चालान काटे हैं। चालकों को इस दौरान नियमों की जानकारी भी दी गई है। पुलिस की ओर से देर रात भी विशेष अभियान चलाया गया जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले चालकों पर कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में 13 लोगों का चालान काटा गया है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी 131 ऑनलाइन चालान जारी किए गए हैं।
इस मौके पर बात करते हुए डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पंचकूला पुलिस की प्राथमिकता सड़क सुरक्षा और नागरिकों की जान की रक्षा है। उन्होंने आम जनता से इस दौरान यह अपील भी की है कि ड्रिंक एंड ड्राइव न करें क्योंकि यह सिर्फ चालक ही नहीं बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा है। वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखना भी कानून के अनुसार, प्रतिबंधित है।
ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि ब्लैक फिल्म या किसी भी नियमों के विपरित किसी भी तरह का वाहन संशोधन न करें क्योंकि ऐसे वाहनों पर भी पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस आगे भी इस तरह के सख्त चेकिंग अभियान चलाकर शहर में सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।