मोहालीः सेक्टर-82 में आज सुबह एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है। एक ढाई महीने के नवजात शिशु की मौत केवल इस कारण हो गई कि दूध पीने के बाद उल्टी करने पर वह दूध उसकी सांस की नली में फंस गया और बच्चा दम घुटने से बेहोश हो गया। जब तक परिवार बच्चे को अस्पताल लेकर गया, तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਮੋਹਾਲੀ ‘ਚ ਮਾਂ ਦਾ ਦੁੱਧ ਪੀਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਢਾਈ ਮਹੀਨੇ ਦੇ ਬੱਚੇ ਦੀ ਮੌਤ – ਪਰਿਵਾਰ ‘ਚ ਮਾਤਮ

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की मां ने सुबह उसे सामान्य रूप से दूध पिलाया और फिर उसे सुला दिया। कुछ ही देर बाद बच्चे ने दूध की उल्टी की, लेकिन इसी दौरान वह दूध उसकी सांस की नली में चला गया, जिससे उसका दम घुटने लगा। मां ने जब देखा कि बच्चा सांस नहीं ले रहा और उसकी हालत अजीब लग रही है, तो वह घबरा गई। पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत बच्चे को फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और उसने सुबह सामान्य रूप से दूध पिया था। मां ने भावुक होते हुए बताया कि उसे पहले से 2 बेटियां हैं और यह बेटा उसे कई वर्षों की दुआओं और लंबे इंतजार के बाद मिला था। ऐसे में इस मासूम की अचानक मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। घर में मातम पसरा हुआ है और मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
