सेहत: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना 51 साल की उम्र में भी कितनी हेल्दी और फिट हैं। उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। ट्विंकल खन्ना का टोंड फिगर, कमाल की स्किन और घने बालों को देखकर सभी के दिमाग में एक सवाल जरुर आता है कि आखिर ट्विंकल के घने बालों का राज क्या है। अगर आप भी ट्विंकल जैसे हेल्दी हेयर्स चाहती हैं तो आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस के कुछ हेयर सीक्रेट्स। हाल ही में ट्विंकल ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने पसंदीदा हेयर केयर टिप्स शेयर किए हैं।
बीयर और दही करती हैं इस्तेमाल
ट्विंकल ने बताया कि वह डीआईवाई हेयर ट्रीटमेंट्स और अपनी मां डिंपल कपाड़िया से सीखे हुए नैचुरल नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने बताया कि अपने बालों को हेल्दी और घना रखने के लिए वह बीयर और दही का इस्तेमाल करती थी। ट्विंकल ने कहा कि – मैं अपने स्कैल्प का ख्याल ऐसे रखती हूं जैसे वो एक फ्रिज और उसमें सबकुछ रखा जाता है। मैं अपने बालों के लिए बीयर, दही, अंडे जैसी चीजों का इस्तेमाल करती हूं।
एक्ट्रेस ने बताया कि यह नुस्खा उन्होंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया से सीखा है। उनके अनुसार, ये तरीका उनके बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है।
दही और बीयर के फायदे
एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों की देखभाल करने के लिए बीयर का इस्तेमाल करना काफी पुराना तरीका है। इससे बालों को चमक मिलती है और यह घने रहते हैं। वहीं दही भी एक नैचुरल इंग्रीडिएंट है जो बालों को कंडीशन करके सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है। ऐसे में अघर आप भी अपने बालों को घना और चमकदार बनाना चाहते हैं तो ट्विंकल खन्ना का ये डीआईवाई हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।