ऊना/ सुशील पंडित:पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते अभय पुर में 12 बोतल देसी शराब पकड़ी है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई कुलभूषण अधिकारी पुलिस चौकी दौलतपुर थाना गगरेट पर आधारित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अभयपुर ,टैंकपुर में अशोक कुमार(52) पुत्र राम दास निवासी गांव रिडी कुठेडा तहसील जसवां जिला कांगडा के कब्जे से 12 बोतलें शराब देसी वीआरवी संतरा बरामद की ।
वहीं इस संबंध में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 39(1)A एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
