अमृतसर: दिवाली से पहले पुलिस ने शहरवासियों को एक खास तोहफा दिया है। जिन लोगों के मोबाइल फोन खो गए थे, उनके मोबाइल पुलिस द्वारा ट्रेस कर असल मालिकों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अमृतसर के साइबर क्राइम, सब-डिवीजन ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और सेंट्रल टीमों ने मिली-जुली कार्रवाई करके कुल 153 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये फोन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के विभिन्न जिलों से ट्रेस किए गए थे। उन्होंने बताया कि सब-डिवीजन ईस्ट ने 50 मोबाइल फोन, वेस्ट ने 33, नॉर्थ ने 2, सेंट्रल ने 41 और साइबर क्राइम थाना ने 27 मोबाइल फोन ट्रेस किए। ये सभी मोबाइल फोन विशेष कार्यक्रम के दौरान उनके असली मालिकों को सौंपे गए।
Read in English:
कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर की तकनीकी टीम लगातार लोगों की शिकायतों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी का मोबाइल फोन खो जाए, तो तुरंत नज़दीकी थाने या सांझ केंद्र में खोने की रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा, दूरसंचार मंत्रालय द्वारा जारी CEIR पोर्टल भी इस काम के लिए बहुत मददगार है। इस पर रिपोर्ट दर्ज करने से मोबाइल फोन के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकता है।
इसके अलावा, पुलिस ने वाहन चोरी के विभिन्न मामलों में भी बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लग्जरी कारें (महिंद्रा थार और होंडा सिटी), 92 मोटरसाइकिल और 23 एक्टिवा स्कूटियां सहित कुल 117 वाहन बरामद किए हैं। कमिश्नर ने कहा कि अमृतसर पुलिस नगर वासियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही है और भविष्य में भी ये जनहित संबंधी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।