जालंधर, ENS: चोरों द्वारा आए दिन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं ताजा मामला फिल्लौर के सब डिवीजन के थाना गोराया से सामने आया है। जहां चोरों द्वारा एक रात में कई दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि किस तरह चोर लोगों की दुकानों के शटर तोड़ रहे हैं और चोरी करके भाग रहे है।
इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदारों द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। हालांकि पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का भरोसा जताया है। वहीं एक महिला ने बताया कि उसने नहर के पास से ट्रंक बरामद किया, जिसमें दस्तावेज मौजूद है। लेकिन गहने लेकर चोर फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए शिव कुमार ने बताया देर रात चोर ने 4 दुकानों सहित एक घर को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान गनीमत यह रही कि उनकी दुकान में चोरी होने से बच गई। हालांकि घर और अन्य दुकानों का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बताया कि घटना को अंजाम 6 चोरों द्वारा दिया गया। वहीं पुलिस का कहना हैकि पीड़ित लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए है, जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।