मोगा: पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी, निवासी बस्ती मसंदा दे कोठे बरनाला और नरायण उर्फ रवि, निवासी सैखां फाटक रोड बरनाला को रूप में हुई हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण कुमार की टीम के एएसआई बूटा सिंह अपनी टीम सहित एमपी बस्ती लंढेके के पास गश्त कर रहे थे, तभी दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। शक के आधार पर दोनों को काबू कर तलाशी ली गई, दोनों के पास 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।पुलिस दोनों को रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की करेंगी।