जालंधरः पंजाब सरकार की नशों के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत आज जालंधर में बड़ी कार्रवाई की गई। इंद्रा कॉलोनी वेरका मिल्क प्लांट के पास स्थित नशा तस्कर मुकेश धोनी के अवैध रूप से बनाए गए घर पर सुबह बुलडोजर चलाया गया। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने यह एक्शन लिया। इस दौरान जगह पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें पुलिस कमिश्नर, थाना डिवीजन नंबर-1 के एसएचओ और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने जानकारी देते बताया कि आरोपी मुकेश धोनी पर कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 5 मामले नशा तस्करी के तहत और 3 मामले एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मुकेश धोनी ने जिस बिल्डिंग में अवैध निर्माण किया था, वह नशे की कमाई से बनाई गई थी। इसलिए प्रशासन ने उस संपत्ति को कानूनी कार्रवाई के तहत ध्वस्त किया।
कार्रवाई के समय आरोपी मुकेश धोनी घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस को आशंका है कि वह जम्मू की ओर फरार है। उसकी तलाश के लिए टीमें सक्रिय हैं। ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी के धंधे में लिप्त है और गैरकानूनी ढंग से संपत्ति तैयार कर रहा है, उसके खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।