पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सेक्टर-1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 23 अक्टूबर से शुरु होने वाली गली क्रिकेट चैंपियनशिप को लेकर बात की। ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस गली क्रिकेट चैंपियनशिप में 180 क्रिकेट की टीमें हिस्सा लेंगी।
यह चैंपियनशिप सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्टेडियम और अन्य स्टेडियम में करवाई जाएगी। इसके अलावा इस क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को एक लाख रुपये उपविजेता को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी का प्रयास है कि युवाओं को नशों से दूर करके खेलों की ओर प्रोत्साहित किया जाए।