बठिंडा: शहर के ITI पुल के नज़दीक पटियाला रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक सिख युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक सिख युवक के पास उसकी पड़ी दस्तार, कड़ा और इंजेक्शन भी मिला। मौके पर पहुँची जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सिख युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
जीआरपी थाना के एसएचओ ने बताया कि पटियाला रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक सिख युवक का शव मिला। जिसने नशे का इंजेक्शन निजी अंग पर लगा हुआ था। प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि युवक ने नशे की अधिक मात्रा का इंजेक्शन लिया होगा। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
दूसरी ओर मौके पर पहुंचे एनजीओ के कार्यकर्ता ने बताया कि रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक सिख युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। जिसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दे दी गई । फिलहाल मृतक सिख युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक के पास उसकी पगड़ी, कड़ा व टेका रखा हुआ था और शव को उठाकर 72 घंटे के लिए सरकारी अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा दिया गया है।