भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
जालंधर, ENS: त्यौहारी सीजन को लेकर शहर में पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ाई गई है। ऐसे में पुलिस द्वारा जहां मेन चौंकों पर नाकेबंदी करके संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही है, वहीं आज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस फोर्स द्वारा यात्रियों की चैकिंग की गई। मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी के सुपरिटेंडेंट गुरविंदर सिंह संधू ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव और रेलवे के डीजीपी की अगुवाई में स्टेशन पर यात्रियों की चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए चैकिंग की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह अमृतसर में चैकिंग अभियान चलाया गया था। जिसके बाद आज जालंधर रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की भी जांच की गई। उन्होंने कहाकि चैकिंग का मकसद ट्रेन के जरिए ड्रग, हथियार की सप्लाई पर नकेल कसना है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 से लेकर 30 सितंबर तक 300 ग्राम हेरोइन, 48 किलो अफीम, 177 किलो चूरा पोस्त, 48 किलो गांजा, 38 हजार के करीबी नशीली गोलियां, 930 ग्राम चर्स, 20 अवैध पिस्टल और कमानी चाकू बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें जेल भेजा गया। इस मुहिम के तहत आरपीएफ के मुलाजिम ट्रेन में तैनात रहते है। आज भी यात्रियों के बैग्स की तालाशी ली गई। हालांकि यात्रियों की तालाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। रात के समय में भी पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही है।