मोगाः पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से आज जिला मोगा में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की गई। यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी अगुवाई और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा के सक्रिय दिशा-निर्देशों के तहत की गई।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी, साथ ही गांवों और शहरों में लोगों को निर्विघ्न बिजली मिलेगी। इस मौके पर मेयर बलजीत चानी और पीएसपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएसपीसीएल के अधिकारी ने बताया कि आने वाले महीनों में मोगा जिले में नए ट्रांसफार्मर, तारों के बदलाव और सब-स्टेशन के आधुनिकीकरण जैसे कई अहम काम पूरे किए जाएंगे। विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं और मोगा में 100 करोड़ का ये काम उसी दिशा में बड़ा कदम हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को उचित से उचित सुविधाएं देने के लिए मान सरकार प्रयासरत है और आगे भी कई विकास कार्य किए जाएंगे।