लुधियाना: कीज होटल के पास एक चलती कार की छत पर बैठे युवक-युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दोनों बिना किसी परवाह के सार्वजनिक सड़क पर आपत्तिजनक तरीके से एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते नजर आए। बताया जा रहा है कि यह दोनों विदेशी छात्र-छात्रा हैं, जो युगांडा से पढ़ाई के लिए पंजाब आए हुए हैं।
चलती कार की छत पर प्रेम प्रदर्शन का वीडियो वायरल
#love #lovestory #viralvideo #encounternews #VickyKaushal #Thirumavalavan #Haryana pic.twitter.com/sPEvTJSHjj
— Encounter India (@Encounter_India) October 7, 2025
सूत्रों के अनुसार दोनों लुधियाना के बीआरएस नगर इलाके के नजदीक लालबाग क्षेत्र में किराए के पीजी में रहते हैं। राहगीर द्वारा बनाई गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गई। शहरवासियों ने सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतों को अनुचित बताते हुए नाराजगी जताई है।