चंडीगढ़: पंजाब सरकार राज्य के 424 थानों में रखे गए जब्त और पड़े हुए वाहनों को हटाने के लिए नई नीति ला रही है। दरअसल, थानों में सालों से पड़े वाहनों की बड़ी संख्या के कारण जगह की कमी और व्यवस्था में बाधा आ रही थी। नीति के अनुसार, नष्ट करने (डिस्पोजल) से पहले वाहन मालिकों को दो बार नोटिस जारी करके मौका दिया जाएगा, ताकि वे अपनी गाड़ी निकाल सकें।
जिन मामलों में वाहन जब्त हैं, उन्हें जमानत के लिए लोक अदालतों में भेजा जाएगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक जब्त किए गए वाहन लुधियाना के थानों में हैं। कई वाहन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन या हादसों के मामलों में जब्त किए गए थे।
जानकारी के अनुसार, कई मालिकों ने गाड़ियाँ इसलिए नहीं छुड़वाईं क्योंकि वर्तमान कीमत की तुलना में जुर्माना काफी अधिक था। इस कारण सालों से ये वाहन थानों में पड़े रहे। सरकार का मानना है कि नई नीति से थानों में वाहनों के ढेर घटेंगे और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार आएगा। इससे कानूनी कार्रवाई वाले वाहन तेज़ी से निपटाए जाएंगे और थानों की जगह अन्य कामों के लिए उपयोग की जा सकेगी।