बठिंडाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। दरअसल, सीआईए टीम सीमेंट से भरे ट्रक में चालक द्वारा छिपाकर रखा 4 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया है। इस दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा की सीआईए टीम बुच्चो रामपुरा रोड पर गश्त के दौरान तैनात थी। इस दौरान शक के आधार पर एक सीमेंट से भरे ट्रक को रोककर तालाशी ली गई। तलाशी के दौरान सीमेंट के गट्टियों के नीचे 20 गट्टे चूरा पोस्त के छिपाकर रखे बरामद हुए।
उक्त बोरियों में कुल 4 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया गया। जब नशे को लेकर ड्राइवर से पूछताछ की गई तो चालक ने बताया कि वह इस चूरा पोस्त को जयपुर-राजस्थान से लेकर आया था और मोगा में इसकी सप्लाई करनी थी। पुलिस ने कहा कि चालक को गिरफ्तार करके जांच-पड़ताल की जा रही है। ड्राइवर को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।