बठिंडाः जिले के डबवाली नेशनल हाईवे मच्छाना गांव के फ्लाईओवर पुल के किनारे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। घटना के दौरान बाइक पर 2 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि महिला हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एनजीओं की टीम मौके पर पहुंची।
जहां एनजीओं द्वारा मृतक नौजवान के शव को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। वहीं घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एनजीओं द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल महिला के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।