जालंधर, ENS: नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को काबू करने के लिए नकोदर रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की हुई थी। लेकिन स्वीफ्ट कार चालक ने नाका देखकर कार को पंडोरी गांव की ओर मोड़ लिया इस दौरान पुलिस ने उक्त तस्कर को काबू करने के लिए फिल्मी स्टाइल में 20 किलोमीटर तक पीछा किया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं उक्त तस्कर ने पुलिस को पीछा करते देख गाड़ी बाजार में घुसा दी। जहां कार चालक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए नुकसान पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार को शाहकोट दशहरा ग्राउंड के पास ढंडोवाल रोड पर खड़ी हालत में बरामद किया। हालांकि गाड़ी छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार से तलाशी के दौरान 55 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
फरार आरोपी की पहचान हरमहेश सिंह निवासी गांव बूट सुभानपुर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के एसआई निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर नशा लेकर नकोदर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नकोदर रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की, लेकिन कार चालक ने नाका देखकर कार को पंडोरी गांव की ओर मोड़ लिया और तेज रफ्तार में भाग निकला।
पुलिस से पीछा छुड़ाने की कोशिश में स्विफ्ट चालक ने रास्ते में जो भी वाहन सामने आया, उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने आधी दर्जन से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारी। हालांकि फिलहाल किसी वाहन चालक की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। एसआई निर्मल सिंह ने कहा कि यदि कोई शिकायत आती है, तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। पुलिस ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।