नई दिल्ली: बदलते हुए इस फैशन के दौर में हर कोई अपने मनपसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस जैसा दिखना चाहता है। इसके लिए लोग उनके फैशन और ब्यूटी टिप्स भी फॉलो करते हैं लेकिन कई बार दूसरों के जैसे दिखने की चाहत आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है। अब चीन में भी एक ऐसा ही मामला आया है। 20 साल की लड़की ने अपनी पसंद की सेलिब्रिटी की तरह दिखने की तरह हेयर कलर करवा लिया परंतु यह हेयर कलर इसे इतना भारी पड़ा कि उसको किडनी संबंधी बीमारी हो गई। जब लड़की को दिक्कत होने लगी तो वह अस्पताल में पहुंची। इस दौरान उसे पता चला कि उसकी किडनी में सूजन आ गई है।
हेयर कलर बना जान का दुश्मन
लड़की का नाम HUA था और उसकी उम्र 20 साल थी। हर महीने अपने पसंदीदा स्टार के जैसे दिखने की चाहत में वह अपने बालों को कलर करवाने के लिए सैलून में जाती थी और अपने बालों में उसी रंग का कलर करवा लेती थी जो उसका फेवरेट स्टार करता था। कुछ समय बाद इस लड़की को पेट और जोड़ों में दर्द और पैरों पर लाल निशान जैसी शिकायत होने लगी। जब वो डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि उसको किडनी में सूजन है।
इस वजह से हुई दिक्कत
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अक्सर बालों में कलर करवाने से स्कैल्प के जरिए शरीर में जहरीले तत्व जमना शुरु हो जाते हैं। यह तत्व फेफड़े-किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं और कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं। मार्केट में कई तरह के कलर और डाई मौजूद हैं जिसमें सीसा और पारा जैसे खतरनाक तत्व भी मौजूद होते हैं हालांकि लड़की ने किसी भी स्टार का नाम नहीं बताया परंतु वो कोई कोरियन पॉप स्टार से जुड़ा हो सकता है क्योंकि वो लोग ही अक्सर अपने लुक्स और प्रमोशन के जरिए अपने बालों का रंग बदलते रहते हैं।
हेयर डाई करवाते समय रखें ध्यान
. यदि आप अपने बालों में हेयर कलर या फिर डाई करवा रहे हैं तो हमेशा अमोनिया फ्री और पैराबीन फ्री हेयर डाई या कलर ही इस्तेमाल करें। सस्ते ब्रांड्स का इस्तेमाल न करें।
. डाई लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें। इस टेस्ट में बालों के थोड़े से हिस्से पर कलर लगाया जाता है और देखा जाता है कि कोई रिएक्शन तो नहीं हुआ।
. यदि आपके बाल पहले से ही ज्यादा ड्राई या डैमेज्ड हैं तो पहले डीप-कंडीशनिंग करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। इसके बाद ही बालों में हेयर कलर करवाएं।
. हेयर कलर करवाने के तुरंत बाद बालों को धोने से बचें क्योंकि इसमें नैचुरल ऑयल पाया जाता है जो आपके स्कैल्प को कैमिकल से बचाएगा।