पटियालाः राजपुरा के पटियाला रोड पर पंचायत खंडौली के पास एक चिप्स फीड और अन्य सामान बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। घटना को लेकर इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है
। इस संबंध में जानकारी देते हुए दमकल विभाग के ऑफिसर अमरप्रीत सिंह रूबी ने बताया कि फैक्टरी में आग बहुत भयानक लगी हुई थी। जिस वजह से राजपुरा दमकल विभाग समेत पटियाला और अन्य जगहों से दमकल विभाग की गाड़ियां मंगानी पड़ीं, काफी मशक्कत केबाद आग पर काबू पाया गया।