बददी इकाई ने साई रोड पर अपने परिसर में किया आयोजित
बददी/सचिन बैंसल: राधा स्वामी सत्संग ब्यास की बददी शाखा ने रविवार को अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में रक्त देने के लिए भारी भीड़ उमडी जिसमें 243 लोगों ने रक्त देकर पुण्य कमाया। रक्तदान शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। आए हुए चिकित्सकों ने बताया कि 18 साल से 60 साल तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और इसको करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती।
रक्तदान शिविर में कुल 317 लोगों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन गहन परीक्षण के बाद डाक्टरों ने विभिन्न कारणों से कुछ लोगों का रक्त लेने से इंकार कर दिया। संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि हर महीने व हर साल हमारी संस्था देश व समाज हित में अनेक परोपकारी कार्य करती रहती है क्योंकि मानवता को ही सच्चा धर्म माना जाता है। वहीं दूसरी ओर आज के कैंप में समस्त व्यवस्थाएं और जिम्मेदारियां राधा स्वामी सत्संग ब्यास के स्वयंसेवकों ने संभाली और रक्त देने वालों के लिए भोजन व अल्पाहार की भी उचित व्यवस्था की गई थी।