जालंधर(ENS): देहात पुलिस और बदमाशों के बीच आदमपुर में मुठभेड़ होने के मामला सामने आया है। मुठभेड़ के एक बदमाश घायल हुआ है। पुलिस दोनों के पास एक पिस्तौल और चोरी का बाइक बरामद किया है। मिली जानकारी के दोनों बदमाशों पर पांच-पांच केस दर्ज हैं। जिसमें घोड़ी पर 3 मर्डर केस शामिल हैं।
3 म र्डर केसों में वांटेड घोड़ी और गगनदीप की गिर फ्तारी पर SSP Virk का आया बयान#Kavin #TheGirlfriend #ShreyasIyer pic.twitter.com/BmAaaLWaS5
— Encounter India (@Encounter_India) October 4, 2025
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी की हत्या मामले में दो वांछित आदमपुर के इलाके में घूम रहे हैं, इसके बाद एसपी सरबजीत सिंह राय, सीआईए स्टाफ के साथ आदमपुर पुलिस तलवंडी राईयां के इलाके में मौजूद थी, जहां बाइक मनजीत उर्फ घोड़ी और गगनदीप उर्फ गग्गी पुलिस को आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें जिन्हें पुलिस टीमों ने रुकने का इशारा किया तो बाइक से उतरे एक युवक ने पुलिस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि किसी पुलिस अधिकारी को गोली नहीं लगी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली मनजीत उर्फ घोड़ी की बाजू में गोली लग गई।
गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुँचाया और उसके साथी गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्राथमिक जाँच के दौरान आरोपियों के क़ब्ज़े से एक पिस्तौल और एक चोरी की बाइक बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पाँच-पाँच केस दर्ज हैं और यह कत्ल मामले में वांछित चल रहे थें। उन्होंने बताया कि मंजीत उर्फ गग्गी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ़्तार