ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा हरोली की ग्राम पंचायत कुठारबीत में आत्मा परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन खंड तकनीकी प्रबंधक अंकुश शर्मा ने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जाने वाले योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा ।सहायक तकनीकी प्रबंधक दविंदर कौर और शिवांक जसवाल ने किसानों को देसी गाय के गोबर गौमूत्र से तैयार प्राकृतिक खेती में इस्तेमाल होने वाले घटकों बीजामृत जीवामृत व रोगनाशी , कीटनाशी दवाइयों जैसे अग्निअस्त्र ,ब्रह्मास्त्र इत्यादि वास्तविक रूप में बनाकर बताए व देसी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया ।
प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पशुपालन विभाग से स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ अनूप ने किसानों को पशुओं को होने वाली बीमारियों और उनके समाधान के बारे में बताया साथ ही पशुओं के लिए उत्तम तरीक़े से पशु आहार भी तैयार करवाया और किसानों को दिया । इस मौक़े पर वार्ड पंच मनीषा कुमारी व निर्मल सिंह भी उपस्थित रहे।