जालंधर, ENS: नकोदर के बजुआ खुर्द में Influencer Raman के परिवार को कुछ युवकों द्वारा धमकी देने की घटना सामने आई। दरअसल, Influencer Raman द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ विवादित वीडियो अपलोड की गई, जिसको लेकर युवकों द्वारा विवाद किया गया। उक्त Influencer इटली में रह रहा है। वहीं परिवार की ओर से Influencer को काफी साल पहले बेदखल कर दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद Influencer की ओर से सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियो के विरोध में कुछ युवकों द्वारा Influencer की माता और उसके बेटे की ओर से माफी मंगवाई गई।
परिवार ने बाबा मान सिंह को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ युवक उनके घर आए और मां-बेटे को माफी मांगने के लिए कहा। जिसके बाद पहले वह कहने लगे कि उनकी बहन का उनके माफी मांगने से घर बस जाएगा। इस दौरान उन्होंने अमृतपाल मेहरो का नाम लिया। परिवार ने कहा कि अगर किसी का घर बस जाता है तो वह माफी मांग लेते है। जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई ना करने की धमकी दी। इसके बाद दोबारा से कुछ अन्य युवक आए और बिट्टू-रॉकी के घर का पूछने लगे। इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि वह उनके घर को आग लगा देंगे।
परिवार ने बताया कि एक तारीख को वह किसी की मौत का अफसोस करने गए हुए थे। इस दौरान कुछ युवक आए और वह तरनादल का नाम लेते हुए घर को आग लगाने की धमकी देकर चले गए। धमकी देने के बारे में उन्हें लोगों ने जानकारी दी। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ दिलाने की अपील की है। परिवार का कहना है कि उन्हें काफी समय से परेशान किया जा रहा है। इस दौरान दोनों से माफी मंगवाकर युवकों ने कहा कि रामू देख ले वह घर में मां और भाई से माफी मंगवाई जा रही है।
इस मामले को लेकर आज बाबा मान सिंह बजुआ खुर्द गांव में Influencer के घर पहुंचे, जहां उन्होंने माता से माफी मंगवाने के मामले में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहाकि वह बुजुर्ग महिला के साथ खड़े है। बाबा मान सिंह ने कहा कि परिवार द्वारा शंकर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। बाबा मान सिंह ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो वह खुद इस मामले को लेकर युवकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बाबा मान सिंह ने कहा कि पहले पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर कार्रवाई करवाई जाएंगी, लेकिन अगर युवक फिर भी परिवार को धमकी देने आते हो और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह खुद उक्त युवकों को सजा देंगे।