जालंधर, ENS: मुस्लिम भाईचारे की ओर से बीते दिन यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान मुस्लिम भाईचार प्रदर्शन करता हुआ डीसी दफ्तर मांग पत्र लेकर पहुंचा था। जिसके बाद बाहर आने पर वहां से दोपहिया वाहन से गुजर रहे व्यक्ति द्वारा जय श्री राम के नारे लगा दिए। जिसके बाद व्यक्ति ने मुस्लिम समुदाय द्वारा मारपीट करने के आरोप लगाए है। इसी को लेकर आज हिंदू सगंठन द्वारा श्री राम चौक पर धरना लगाया गया और उक्त वय्क्तियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। जहां पर हिंदू संगठन भाजपा कार्यकर्ता और कई संत समाज के लोग पहुंचे। इस दौरान घटना स्थल पर डीसीपी नरेश डोगरा ने आश्वासन दिया हैकि 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने हिंदू सगंठनों से 2 दिन का समय मांगा है। डीसीपी ने कहा कि घटना में जांच के दौरान जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद हिंदू सगंठन द्वारा धरने को समाप्त किया गया। दूसरी ओर इस मामले को लेकर आयूब खान और नमीन खान की ओर से प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान कहा गया कि बीते दिन धरने के दौरान एक्टिवा सवार व्यक्ति नारे लगाता हुआ कुछ दूरी पर गया। आरोप है कि मुस्लिम भाईचारे को लेकर अपशब्द कहे गए। हालांकि उनके समुदाय द्वारा किसी ने मारपीट नहीं की है।
उन्होेंने कहाकि अगर मारपीट की गई तो उसकी वीडियो को जनतक किया जाए। उन्होंने आरोप लगाए है कि भाजपा की ओर से शहर से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। आयूब के साथी ने कहा कि भाजपा नेता केडी भंडारी, अशोक सरीन हिक्की सहित अन्य नेता उनके साथ ईद के मौके पर नवाज में भी शामिल होते रहे हैं। उन्होंने कहाकि उनके साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, लेकिन देर रात जो कुछ हुआ वह सोची समझी साजिश है। आरोप है कि भाजपा द्वारा प्रभु श्रीराम का नारा माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब में सभी भाईचारों की सांझ को भंग नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति योगेश के खिलाफ वह पुलिस को जांच को लेकर शिकायत वह देने जा रहे है। उक्त व्यक्ति किन लोगों के संपर्क में था, यह जांच का विषय है। आरोप है कि योगेश द्वारा दो समुदाय को भड़काने की कोशिश की गई। उक्त व्यक्ति के किस सगंठन के साथ संबंध है, वह इस मामले को लेकर जांच के लिए उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द शिकायत दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ सिख भाईचारा, वाल्मीकि भाईचार सहित अन्य समुदाय को लेकर संपर्क में है और इस मामले को लेकर लगातार फोन कर पूछ रहे है।