रोपड़ः भाखड़ा डैम के पानी छोड़ने को लेकर आज 2 फीट तक गेट खोले गए है। ऐसे में आज 60 हजार क्यूसेक पानी डैम से छोड़ा जाएगा। वहीं पानी छोड़ने को लेकर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मौसम विभाग की ओर से 2 से 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं हिमाचल में भी भारी बारिश हो रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस समय भाखड़ा डैम का जल स्तर 1672 है, जोकि खतरे के निशान से 8 फीट कम है। उन्होंने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए आज दोपहर 2 फीट तक पानी के गेट खोले जा रहे है। इस दौरान 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि नहरों में 20 हजार क्यूसेक पानी जा रहा है। वहीं सतलुज दरिया में 23 हजार क्यूसेक पानी पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि सतलुज में 16 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है, लेकिन 60 हजार क्यूसेक पानी एक से दो दिन में बीबीएमबी की ओर से छोड़ा जाएगा। ऐसे में आधा फीट तक सतलुज का जल स्तर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में बरसात ना होने के कारण डैम से पानी को छोड़ा जा रहा है, जिससे डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान तक ना पहुंच सके।