मोहालीः पंजाबी गायक राजवीर जवंदा जो आज भी जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे है। उनकी सेहत में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं नजर आ रहा है। डाक्टरों के अनुसार हालत नाजुक है। स्पेशल टीम उनकी निगरानी में लगी है। वहीं सांसद चरणजीत सिंह चन्नी फोर्टिस अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्होंने राजवीर जवंदा की सेहत संबंधी जानकारी हासिल की और परिवार से मुलाकात की। जिसके बाद वह मीडिया के सामने आए।
उन्होंने बताया कि परिवार और डाक्टरों से बातचीत की है। राजवीर की सेहत में कुछ सुधार है। उनकी बॉडी के सभी अंग काम कर रहे है। ब्रेन से कोई रिस्पांस नहीं आ रहा है। अगर ब्रेन में कोई हलचल मिलती है तो वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उन्होंने सभी से राजवीर जवंदा की सेहत को लेकर अरदास करने की अपील करते कहा कि लोगों की अरदास में बहुत शक्ति है, जिससे वह जल्द ही ठीक होंगे। हादसे के समय उन्हें फर्स्ट एड मिलने में काफी समय लगा, जिससे उनकी सेहत काफी बिगड़ गई।
वहीं शहर की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के पूछे गए सावाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को गोशाला पर ध्यान देना चाहिए, ताकि बेसहारा पशुओं को वहां पर रखा जाए और उनके रहने खाने आदि का पूरा प्रबंध हो। चन्नी ने कहा कि वह सरकार से अपील करते है कि अगर किसी भी किसान या जो जिन लोगों ने पशु रखे है उनका उनका पशु दूध देना बंद कर दें तो सरकार उन्हें पशु के रखरखाव के लिए पैसे सीधे उन्हें खातों में दें, ताकि वह अपने घर पर ही पशुओं का पालन पोषण कर सके। इससे कोई भी किसान अपने पशु को सड़क पर नहीं छोड़ेंगे। जिससे हादसे भी नहीं होंगे।