दूसरी में 1600 का पेट्रोल डलवाकर थार चालक फरार
जालंधर, ENS: पठानकोट चौक में जनता अस्पताल के पास एचपी पेट्रोल पंप पर गाड़ी चालक 3865 रुपए में टैंकी फुल करवा कर बिना पैसे दिए फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, रात करीब 11:45 बजे चालक ने कार की टंकी फुल करवाई और बिना पैसे दिए ही मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पंप के कर्मी ने घटना की सूचना पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को दी।

पंप संचालक गगनदीप सिंह, पुत्र जसपाल सिंह निवासी गोल्डन एवेन्यू मकसूदां ने बताया कि जनता अस्पताल के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर वीरवार को स्विफ्ट कार नंबर पीबी-02-डीसी-0465 में सवार दो युवकों ने 3865 का पेट्रोल डलवाया था। जब उसने पैसे मांगे तो दोनों ने इशारा किया कि वह पेटीएम लेकर आए। जब वह पेटीएम लेने के गया, इसी दौरान कार चालक तेजी से फरार हो गए। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी से कार की नंबर प्लेट ट्रेस कर ली है। टेक्निकल जांच के आधार पर कार चालकों को दबोचने की कोशिश की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार शाम श्री गुरु रविदास चौक के पास एक थार चालक ने 1600 रुपए का पेट्रोल भरवाया। जब कर्मचारी से पेटीएम करवाने के लिए स्कैनर मांगा तो मौके से फरार हो गया। कर्मचारियों ने थार चालक को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को इसकी सूचना दे गई थी और जांच शुरू कर दी है।