बरनालाः दशहरा देखने गए एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी गरचा रोड, बरनाला के रूप में हुई है। मृतक हीरा सिंह के पिता भोला सिंह, पत्नी रीटा, माता हरबंस कौर, चाचा हरजीत सिंह और निर्मल सिंह परिवार के सदस्यों ने बताया कि कल दशहरे के अवसर पर हीरा सिंह नगर दर्शन करने गया था। किन्तु दशहरे के दौरान दो गुटों के बीच आपसी झड़प चल रही थी।
इसमें उनका पुत्र हीरा सिंह बेवजह हत्या का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि दशहरे के दौरान हीरा सिंह का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। लेकिन कुछ हत्यारों ने उनके पुत्र की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने मांग की कि मृतक हीरा सिंह एक गरीब परिवार से संबंध रखता था और वेल्डिंग का काम करके अपने परिवार का गुजारा करता था। मृतक पीछे नौ माह की बेटी, पत्नी, माता व पिता को रोते-बिलखते छोड़ गया।
मृतक के परिवारिक सदस्यों ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी, यानि फांसी की सजा दी जाए ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन और सुरक्षा प्रबंधों पर भी सवाल उठाए हैं। परिवार के सदस्यों ने अकेले कमाने वाले हीरा सिंह की मौत के बाद परिवार के लिए पंजाब सरकार से आर्थिक मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है, ताकि बाकी परिवार का गुजारा हो सके।
दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में परिवार के बयानों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सतबीर सिंह बैंस बताया कि झगड़े के दौरान युवक की मौत का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि दशहरे के बाद देर रात दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी। मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।