होशियारपुर: जिले में आज सुबह से हो रही बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं अगर दशहरा ग्राउंड की बात करें तो दशहरा ग्राउंड को लाखों रुपए खर्च करके तैयार किए गए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ तीनों पुतलों का आज शाम को दहन होना था, लेकिन सुबह हुई तेज बारिश के कारण इन पुतलों में लगे पटाखे बरसात के पानी की वजह से गीले हो गए हैं।
इसकी तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्राउंड में तीनों के पुतले बरसात में भीग गए। वहीं ग्राउंड में भी पानी जमा हो गया। ऐसे में दहशरा पर्व पर कमेटी द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं अन्य वीडियो में देखा सकता है कि सड़कों पर पानी भरा हुआ है। दरअसल, आज सुबह अचानक मौसम ने करवट ली। इस दौरान किसी को पुतलों के बचाव करने का समय नहीं मिला।