मोहालीः डेराबस्सी ब्लॉक के गांव समगोली के युवक हरदीप सिंह की मैक्सिको में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बताई जा रही है, लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब हरदीप सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एजेंटों पर गंभीर आरोप लगा रहा है और अपनी किसी भी हानि पर उनको जिम्मेदार ठहरा रहा है।
वीडियो में उसने बताया कि एजेंटों ने उसे अमेरिका भेजने के नाम पर परिवार से 37 लाख रुपए ऐंठ लिए। हरदीप के भाई मलकीत सिंह के अनुसार उसका भाई हरदीप सिंह जुलाई 2024 में घर से निकला था। हरदीप सिंह ने वीडियो में कहा कि एजेंट नीतिन सैनी निवासी बरनाला और नीतिन के जीजा सुखविंदर ने उसे डोंकी के जरिए मैक्सिको से होते हुए अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाया था, लेकिन मैक्सिको पहुंचने के बाद डोंकरों ने उसे एक कमरे में भूखा-प्यासा रखा। परिवार द्वारा 37 लाख रुपये देने के बावजूद वहां खर्च नहीं भेजा गया, जिसके चलते मजबूरी में उनके परिवार को 4 लाख रुपये और भेजने पड़े, लेकिन फिर भी उसे अमेरिका नहीं भेजा गया। पिछले 8-9 महीनों से उसे मेक्सिकों में ही रखा गया है जहां उसने सीएम भगवंत मान, एमएलए और पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।
वहीं दूसरी ओर शनिवार रात परिवार को खबर मिली कि हरदीप सिंह की मौत हो गई है। परिवार में मातम का माहौल है। हरदीप पहले अपने भाई के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर चलाता था, जबकि उसका दूसरा भाई पुर्तगाल में रहता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नितिन सैनी निवासी बरनाला और सुखविंदर सिंह सैनी निवासी भांखरपुर के खिलाफ धारा 316(2), 318(4), 61(2) बीएनएस और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।