नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब गाजा का युद्ध खत्म करने के लिए एक नया प्लान बना लिया है। उनके इस प्लान पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू भी सहमत हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के इस प्लान की सराहना की है। पीएम का कहना है कि यह प्लान फिलिस्तानी और इजरायली लोगों के साथ-साथ व्यापक वेस्ट एशियाई इलाके के लिए भी लंबे, स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का रास्ता खोलेगा।
ट्रंप के प्लान पर सहमत हुए पीएम
पीएम मोदी ने ट्रंप के प्लान पर सहमति जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि – ‘हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए एक व्यापक प्लान के ऐलान का स्वागत करते हैं। यह प्लान फिलिस्तानी और इजरायली लोगों के साथ-साथ व्यापक वेस्ट एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक रास्ता प्रदान करेगा। हमें आशा है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को खत्म करने के साथ-साथ शांति सुनिश्चित करने के प्रयास से भी इसका समर्थन करेंगे’।
We welcome President Donald J. Trump’s announcement of a comprehensive plan to end the Gaza conflict. It provides a viable pathway to long term and sustainable peace, security and development for the Palestinian and Israeli people, as also for the larger West Asian region. We…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2025
व्हाइट हाउस की ओर से सोमवार को 20 सूत्री दस्तावेज जारी किए गए हैं। इसमें तत्काल युद्ध विराम, हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की इजरायल की ओर से बंधक बनाए गए फिलिस्तानी कैदियों के साथ-साथ अदला-बदली, गाजा से इजरायल की चरणबद्ध वापसी, हमास का निरस्त्रीकरण और एक अंतरराष्ट्रीय निकाय के नेतृत्व में एख संक्रमणकालीन सरकार की मांग की गई है।
ट्रंप ने दी हमास को चेतावनी
ट्रंप ने यह प्रस्ताव ओवल ऑफिस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई बैठक के बाद जारी किया। इस साल जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से इजरायली के नेता का व्हाइट हाउस में यह चौथा दौरा था। व्हाइट हाउस ने नेतन्याहू के साथ बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि वे एक मायवी समझौते के बहुत पास है परंतु उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हमास इस प्लान को अस्वीकार करेगा तो इजरायल को कार्रवाई करने के लिए अमेरिका का पूरा समर्थन हासिल होगा।
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने ट्रंप की इजरायल के दोस्त के तौर पर तारीफ की है परंतु इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका नेता की प्लान के कुछ पहलुओं से भी दूरी बना ली है जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फिलिस्तानी अथॉरिटी में मांगे जा रहे सुधार और फिलिस्तानी राज्य की संभावनाएं शामिल हैं।
ट्रंप के प्लान पर कई देशों ने दी प्रतिक्रिया
एक संयुक्त बयान में सऊदी अरब, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, कतर और मिस्न के विदेश मंत्रियों ने ट्रंप के नेतृत्व और ईमानदार प्रयासों की प्रशंसा की है। इसके अलावा उन्होंने संघर्ष को खत्म करने, गाजा के पुर्ननिर्माण और वेस्ट बैंक पर इजरायल के कब्जे को रोकने के लिए भी इस प्लान का स्वागत किया है। इसके अलावा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी प्रस्ताव का स्वागत किया है। ट्रंप के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद टू-स्टेट समाधान का समर्थन करेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि – ‘मुझे पक्का विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बेहद जरुरी और तत्काल समझौते को वास्तविकता में बदलने के लिए हर संभव मदद करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं’।