ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के हटली में स्थित श्री राम नाटक क्लब में छठे नवरात्रे के उपलक्ष्य पर रविवार को सीता हरण का मंचन धूमधाम से किया गया। मंच पर हुए इस दृश्य ने उपस्थित श्रद्धालुओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने सीता माता तरुण कौशल एवं रावण की भूमिका में संजय सोनी लक्ष्मण की भूमिका में दिनेश खत्री और अन्य पात्रों के संवादों को इतनी जीवंतता से प्रस्तुत किया कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से बार-बार उन्हें सराहते रहे। विशेषकर सीता माता और लक्ष्मण के संवादों ने वातावरण को भावुक और ऊर्जावान बना दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ह्यूमन राईट युवा विंग के प्रदेश चेयरमैन एवं जिला ऊना भाजयुमो सचिव समाजसेवी अजय ठाकुर, और कुटलैहड़ सेवा संगठन के अध्यक्ष, हटली जसाना से बीडीसी सदस्य एवं भाजपा युवा नेता राजेंद्र ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में पधारे। इसी कड़ी में मंच पर हुए सीता हरण दृश्य के दौरान जब रावण ने अपने मायावी रूप से माता सीता का हरण किया, तो पंडाल में सन्नाटा पसर गया। इसके बाद लक्ष्मण और सीता माता के भावनात्मक संवादों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वहीं, राम भक्तों ने भी संवादों के बीच तालियों और जयकारों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
कलाकारों की सटीक अभिव्यक्ति, हाव-भाव और मंच सज्जा ने पूरे वातावरण को रामायणकालीन बना दिया। छठे नवरात्रे का यह आयोजन केवल धार्मिक महत्व तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें देशभक्ति का रंग भी घुला। कार्यक्रम के दौरान ही जब यह समाचार आया कि भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप (एशिया टॉपी) का खिताब अपने नाम कर लिया है, तो पूरा पंडाल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। दर्शकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे लगाए। छठे नवरात्रे पर आयोजित यह सीता हरण प्रसंग न केवल रामायण की झलक दिखाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर गया, बल्कि भारत की जीत की खबर से पंडाल में देशभक्ति का उत्सव भी छेड़ गया।
इस मौके प्रधान मदन सोनी, अबनीश सोनी, ओम प्रकाश सोनी,कमल देव शास्त्री,सुरेश शर्मा,किशन देव शर्मा,पूर्ण सिंह राणा,राहुल शर्मा,विवेक शील शर्मा,विवेक सोनू,राज कुमार धीमान,पंकज धीमान,साहिल राणा,अजय धीमान आदि ने अपनी सेवाएं दीं।