बठिंडाः हिमाचल की मंडी से भाजपा सासंद कंगना रणौत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, आज बठिंडा अदालत ने मानहानी के केस का सामना कर रही सांसद कंगना रनौत की अदालत में निजी तौर पर पेश होने से छूट लेने की अर्जी दख़िल की थी, जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया है। ऐसे कंगना की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इस मामले में निजी तौर पर पेश होने के लिए अदालत ने आज नए सिरे से जिला पुलिस प्रमुख बठिंडा के जरिए कंगना को समन जारी किए हैं।
इसकी पुष्टि उस मानहानी का केस दर्ज कराने वाली बठिंडा के गांव बहादरगढ़ जंडियां की मां महिंदर कौर के वकील रघवीर सिंह बहिनीवाल ने बातचीत में की। उल्लेखनीय है कि 3 किसान बिलों को लागू करने के अवसर पर केंद्र सरकार के खिलाफ चले किसान आंदोलन के दौरान कंगना रणौत ने उक्त महिला महिंदर कौर की तस्वीर सांझा करते हुए किसान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।