चंडीगढ़ः पंजाब में आई बाढ़ को लेकर विधानसभा का स्पेशल सेशन चल रहा है। इस दौरान CM भगवंत मान ने विधानसभा सेशन से संबोधित करते हुए बाढ़ में लोगों की सहायता करने वाले लोगों का दिल से धन्यावाद किया। उन्होंने पंजाब के उन लोगों का भी धन्यावाद किया, जिन्होंने राजनीति चमकाने के चक्कर में लोगों की सहायता की।
उन्होंने कहा कि अब राहत बचाव कार्य के बाद पुनर्वास का समय है। इसको लेकर एक बिल भी बनाया जाएगा जिसमें लोगों को बड़ी सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फसलों के नुक्सान को लेकर पहले प्रति एकड़ 2000 दिया जाता था अब सरकार उसे 10,000 रुपए देगी। एसडीआर को जो पहले 6800 रुपए दिए जाते थे, पंजाब सरकार उसे 10,000 रुपए देगी जिसमें 3200 रुपए पंजब सरकार अपनी ओर से डालेगी। 75 से 100 प्रतिशत नुक्सान जो एसडीआर को हुआ है उसे 20,000 रुपए प्रति एकड़ किया जा रहा है। घरों के नुक्सान को लेकर भी सरकार ने मुआवजा राशि बढ़ा दी है। सीएम मान ने कहा कि दिवाली से पहले मुआवजे के चेक लोगों को देने शुरू कर दिए जाएंगे, ताकि लोगों की दिवाली अच्छे तरीके से मनाई जा सके। वहीं इंटरनेशनल एंजेसी से सलाह लेने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि वह थापर यूनिवर्सिटी और राज्य की अन्य एजेंसियों से मदद लेंगे।
वहीं 1600 करोड़ के मुआवजे को पंजाब सरकार को न देकर सीधे किसानों को देने के बयान को लेकर सीएम ने कहा कि ये तो गैर जिम्मेदाराना बयान है। बिना राज्य सरकार के उन्हें डाटा कैसे मिलेगा। सरकार को जब इस बारे में पूछा गया तो वह कह रहे हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से बया किया गया है। उन्होंने माना है कि वह मुआवजा पंजाब सरकार को ही देगी। सीएम मान ने कहा कि मुआवजे को पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों में बांटा जाएगा।