खेल: भारत और पाकिस्तान के बीच में एशिया कप 2025 का फाइनल मैच शुरु हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मैच दुबई के इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब फाइनल मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी।
हार्दिक पंड्या की जगह खेलेंगे रिंकू सिंह
इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लग गया है। हार्दिक पंडया इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है। बता दें कि पिछले मैच में हार्दिक चोटिल हो गए थे। एक ओवर की गेंदबाजी के बाद ही वह मैदान से बाहर चले गए थे तभी से उनके फाइनल खेलने पर सस्पेंस ही बना हुआ था।
भारत ने लगातार जीते 6 मैच
एशिया कप में अब तक भारत की जीत का सफर काफी दिलचस्प रहा है। भारत ने लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को 2 मैचों में हार मिली है। दोनों ही बार भारत ने ही पाकिस्तान को हराया है।
भारत के लिए खेल रहे हैं ये प्लेयर
भारत की प्लेइंग 11 टीम की बात करें तो अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह शामिल है।
पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं ये प्लेयर
पाकिस्तान के प्लेइंग 11 में साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद शामिल हैं।
भारत का ऐसा रहा है पिछले मैचों में रिकॉर्ड
मल्टी नेशन्स टूर्नामेंट की यदि बात करें तो उसमें अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच में 5 फाइनल हुए हैं। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं भारत को पिछले 2 मुकाबलों में जीत मिली है। अब भारत को यह स्कोर 3-3 करना पड़ेगा। यदि भारत एशिया कप जीत जाएगा तो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिली हार की टीस भी कम हो जाएगी।