मुरैनाः एक पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी ने उसकी लाश को नदी में फेंक दिया। बेटी का कसूर इतना था कि वो दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी। उससे शादी करना चाहती थी। पड़ोसी के संदेह जताने पर पुलिस ने पिता से पूछताछ की। सख्ती करने पर वह टूट गया और मर्डर की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रविवार को क्वारी नदी से बेटी का शव बरामद कर लिया है। हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मुरैना के शिवनगर निवासी रवि सिकरवार के एक पड़ोसी ने शनिवार को सिविल थाने में फोन कर बताया कि रवि की बड़ी बेटी दिव्या (17) जो 12वीं की छात्रा है, 2 दिन से गायब है। यह भी कहा कि वीरवार को उसने रवि के घर से गोली चलने और किसी के चीखने की आवाज सुनी है। इस पर पुलिस रवि के घर पहुंची और उससे पूछताछ की। पूछताछ दौरान पुलिस को पता लगा कि रवि के घर में 5 सदस्य हैं। पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी दिव्या घर से गायब थी। उसके बारे में पूछने पर रवि ने गोलमोल जवाब दिया।
पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस शनिवार को ही रवि को थाने ले आई। उससे सख्ती से पूछताछ की तो रवि ने पुलिस को बताया कि दिव्या दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी। उससे शादी पर अड़ी थी। समझाने पर भी नहीं मान रही थी। 23 सितंबर की रात करीब 9 बजे के करीब इसी बात पर पिता और बेटी में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर रवि ने अपनी छोटी बेटी के सामने दिव्या को गोली मार दी। फिर उसके शव को बोरे में भरा। तिरपाल से बांधकर गलेथा पंचायत में अपने पैतृक गांव भगवान सिंह का पुरा ले गया। यहां दिव्या के शव को पत्थर बांधकर क्वारी नदी में फेंक दिया।
रवि के इस खुलासे के बाद पुलिस शनिवार को ही नदी किनारे उस जगह पहुंची, जहां उसने दिव्या का शव फेंका था। रविवार सुबह तलाशी अभियान में करीब 10 बजे दिव्या का शव नदी में मिल गया। एडिशनल एसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह डावर ने कहा- दिव्या का शव बरामद कर लिया गया है। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रवि को अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।