स्पोर्ट्सः एशिया कप 2025 अपने अंत की ओर पहुंच गया है। इसके फाइनल मैच में एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम होगी, वहीं दूसरी ओर उनकी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी टीम सामने होगी। इस खास मुकाबले की मेजबानी दुबई का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है।
Read in English:-
India vs Pakistan Asia Cup Final To Be Housefull Show As Tickets SOLD OUT in Dubai
मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। पाकिस्तान की कमान सलमान आगा के हाथों में है। इससे पहले एशिया कप के ग्रुप स्टेज और सुपर 4 राउंड में भी इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा था और उन्होंने दोनों मैचों में आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बदला लेना चाहेगी। वहीं भारत एक और बार अपने पड़ोसी को प्रतिद्वंद्वी को मात देकर एशिया कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का फाइनल मैच आज जानि 28 सितंबर को होगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में होगा। वहीं मैच को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि मैच की सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं और स्टेडियम पूरी तरह फुल हो चुका है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानि 7.30 बजे होगा।
एशिया कप के इतिहास में 20 बार आमने सामने हो चुकी हैं दोनों टीमें
दोनों टीमों के बीच अब तक एशिया कप के इतिहास में कुल 20 बार टक्कर हुई है। इसमें से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने इसमें से 12 मैच जीते हैं और वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम केवल 6 ही मैच जीत पाई है। ऐसे में भारतीय टीम इसका दबदबा जारी रखना चाहेगी।

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में अब तक केवल दो ही बार खेला गया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच चार मैच खेले गए हैं। इन चार मुकाबलों में तीन बार भारत को जीत मिली है और एक बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टी20 में भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने बढ़त बनाना चाहेगी।