जालंधरः कनाडा में बैठे एडवोकेट मंदीप सिंह सचदेवा से रंगदारी मांगने के मामले में चर्चा में आए नकोदर के प्रीत नगर के रहने वाले संदीप सिंह उर्फ सन्नी ने अब नोकदर में अपनी करतूत दोहराई। इस बार सन्नी ने नकोदर के होटलियर से रंगदारी मांगी है। इस मामले में थाना सदर (नकोदर) में सन्नी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। सन्नी पर कुल 5 केस दर्ज हो चुके हैं। तीन केस नकोदर में तो 2 सिटी में।
पुलिस को दी शिकायत में होटलियर ने कहा कि उसका प्रॉपर्टी का भी बिजनेस है। वह कभी सन्नी को जानता था। एक दिन उसे सन्नी ने कॉल कर धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगे। होटलियर ने सन्नी की धमकी से डरने की बजाए पुलिस में शिकायत कर दी। होटलियर की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते केस दर्ज किया है। बता दें कि कनाडा में बैठे सन्नी ने एक गैंग बनाया है। जिससे वह अपने ही परिचित लोगों को धमकी देकर रंगदारी मांग रहा है।
