जालंधरः शहर के शास्त्री मार्केट चौक के पास रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती ने कार सीखते हुए हादसे को अंजाम दिया। हादसा पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर हुआ। एक युवती कार चलाने की प्रैक्टिस कर रही थी।
जानकारी के अनुसार कार बैक करते समय युवती ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे अखबार बांट रहे एक हॉकर को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक नामक युवक, जो कि रस्ता मोहल्ला का निवासी है और हॉकर (अखबार बांटने) का काम करता है, गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सुबह करीब 7:15 बजे की है। दीपक ने बताया कि रोजाना की तरह साइकिल पर अखबार बांटने जा रहा था। अचानक एक गाड़ी जो बैक हो रही थी ने टक्कर मार दी। वह जमीन पर गिर गया और चोट लग गई। आसपास के लोगों ने मुझे तुरंत उठाया और सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया। हादसे में सिर्फ दीपक ही घायल हुआ है। इसके अलावा पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया की गाड़ी और घर को भी नुकसान पहुंचा है।
थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि युवती बिना प्रशिक्षित ड्राइवर के कार चला रही थी। पुलिस ने युवती और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
