कपूरथलाः जिले के स्थानीय कोटू चौक के पास बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को मोहल्ला वासियों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए 108 एम्बुलेंस के ईएमटी विक्रमजीत सिंह और पायलट लवप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा है।
मौके पर पहुंचकर उन्होंने व्यक्ति को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के पास कोई भी पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसकी लाश को मोर्चुरी में रखवा कर थाना सिटी को सूचित कर दिया गया है।