पटियालाः जिले के समाना रोड से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां कार में जा रहे दो युवकों पर SUV गाड़ी में सवार तीन लड़कों ने दिनदहाड़े गुंडागर्दी करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं SUV सवार लड़के कार रोककर दोनों युवकों को गाड़ी से नीचे उतार लाए और बेरहमी से मारपीट करने लगे। इस दौरान हमलावारों ने लगातार गोलियां भी चलाईं।
मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों युवकों की जान बचाई। लेकिन हमलावरों ने गुस्से में आकर बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर पंजाब के युवाओं के हाथों में इतना असलहा आ कहां से रहा है। ज़रा-ज़रा सी बात पर गोलियां चलाना, क्या पंजाब अगली मुंबई या बिहार बनने की तरफ बढ़ रहा है? इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए नौजवान ने बताया कि एसयूवी सवार उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रहे थे। इस दौरान वह उनकी गाड़ी का पीछा करने लगे। उन्होंने कई बार कार रोकने के लिए इशारा भी किया, लेकिन कार चालकों ने गाड़ी नहीं रोकी। पीड़ित का आरोप है कि एसयूवी चालकों ने दारू पी हुई थी। इस दौरान कुछ दूरी पर एसयूवी चालकों ने पहले फायर किए और बाद में उन पर हॉकी से हमला किया।
वहीं बचाव करने आए सरपंच के साथ व्यक्ति पर भी एसयूवी चालकों ने हमला कर दिया। दूसरी ओर अन्य व्यक्ति ने कहाकि कार में एक व्यक्ति फंसा हुआ था, वह जब उसे गाड़ी से निकालने लगे तो उक्त युवक ने कहाकि उसके दोस्त को कुछ नौजवान मार रहे है, वह उसे बचा लें। इस दौरान जब वह उसे बचाने के लिए गए तो एसयूवी चालकों ने उस पर भी फायरिंग की। गनीमत यह रही कि गोली कोई नहीं लगी। दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।