बरनालाः बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर स्थित धागा मिल के पास भीषण सड़क हादसे में नौजवान की मौत हो गई। मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था और 22 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक की पहचान साहिल गोयल पुत्र राहुल गोयल निवासी रामपुरा फूल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार व्यापारी साहिल गोयल कार में सवार होकर तपा की ओर उगराही करने जा रहा था।
जब वह धागा मिल के करीब पहुंचा तो आगे जा रहे सिलेंडरों से भरे कैंटर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इस घटना में कार गाड़ी ने नीचे घुस गई। घटना में कार सवार व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। टैम्पो चालक ने उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा फूल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जब परिवार के सदस्यों को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतक साहिल गोयल का लगभग 22 दिन पहले ही गांव पंधेर में विवाह हुआ था और वह माता-पिता का अकेला पुत्र था। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अस्पताल रामपुरा से सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज करमजीत सिंह समेत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।