बठिंडाः केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद तीन कैदियों और एक हवालाती के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार बठिंडा जेल में बंद तीन कैदियों और एक हवालाती के बीच किसी मामले को लेकर शब्दात्मक टकराव बढ़ गया, जो आगे बढ़कर तेजधार हथियारों से हमले तक पहुंच गया और दोनों पक्ष खून-खराबा हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जेल अमला सक्रिय हुआ और दोनों पक्षों को अलग करवा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ए.एस.आई मनमोहन सिंह बंगी की अगुवाई में पुलिस पार्टी की निगरानी में कैदियों और हवालाती का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।