बरनालाः धनौला में संगरूर-बठिंडा हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर गई। इस घटना में ड्रेन में कार गिरने के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अपनी कार पर सवार होकर संगरूर से रामपुराफूल की तरफ जा रहा था, जैसे ही वह दानगढ़ रोड पर पहुंचा तो उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार ड्रेन में गिर गई। इस दौरान अचानक कार में आग लग गई।
जिसके बाद घटना को लेकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड और राहगीरों ने आग पर काबू पाया। लेकिन कार चालक की गाड़ी में ही झुलस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हनी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जाखल रोड सुन्नाम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनी सिंह ड्राइवरी करता था और देर रात वह चचेरी बहन से मिलने के लिए रामपुरा फूल जा रहा था और रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया।