अमृतसरः पुलिस को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने सीमा पार नशा और हथियार तस्करी के व्यापक नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.08 किलो हरोइन, 2 सब-स्टैंडर्ड पिस्तौल (ग्लॉक 9एमएम और .30 बोर) और अन्य गोलाबारूद जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क पाकिस्तान आधारित नशा तस्कर शाह चला रहा था, जिसका नाम पहले भी कई मामलों में आ चुका है। यह गिरोह ड्रोन के जरिए नशा भारत भेजने के लिए खेमेंकरण और फिरोजपुर सेक्टर का इस्तेमाल करता था।
इस ऑपरेशन की शुरुआत 21 सितंबर को जगीर सिंह और उसके भाई अंग्रेज सिंह की गिरफ्तारी से हुई। दोनों फिरोजपुर के गुरु हरसाए पिंड के निवासी हैं। इनके ढाबे से पुलिस ने नशा और हथियार बरामद किए। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि ये गिरोह पाकिस्तान से आ रही ड्रोन डिलीवरी को रिसीव करता था और फिर उन्हें भारत के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचाता था। आगे की जांच में 4 आरोपी गुरप्रीत सिंह (खेमकरण), बलविंदर सिंह (तरन तारन), लखविंदर उर्फ लक्की (कुलगड़ी) और बलजिंदर सिंह (फिरोजपुर) को भी गिरफ्तार किया गया।
यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए आसान पैसे की लालच में युवाओं से संपर्क करता था और उन्हें कंसाइनमेंट रिसीव कर आगे भेजने के लिए इस्तेमाल करता था। पुलिस के अनुसार, यह सिर्फ नशे का ही नहीं, बल्कि हथियार तस्करी का भी नेटवर्क था। जिन्हें ग्लॉक 9 एमएम और .30 बोर के पिस्टल जब्त किए गए हैं, वे मशहूर गैंगस्टरों या संभावित आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियार हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पाकिस्तान से कॉआर्डिनेट भेजे जाते थे, फिर ड्रोन के जरिए ड्रग डिलीवरी की जाती थी, जिसे सीमा के पास के गांव के लोग रिसीव करते थे और फिर अंदरूनी नेटवर्क के माध्यम से आगे भेजते थे।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह सिर्फ एक नशा नेटवर्क नहीं, बल्कि पाकिस्तान से जुड़ी एक गहरी साजिश थी, जो भारत में अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रही थी। इस सफलता से यह नेटवर्क तोड़ दिया गया है, लेकिन आगे जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, दोषियों में से लखविंदर उर्फ लक्की के खिलाफ पहले से ही प्रयास टू मर्डर का केस दर्ज था। बाकी दोषियों के खिलाफ भी नए मामले दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस जांच अभी भी जारी है और उम्मीद है कि और गंभीर खुलासे हो सकते हैं।