लुधियानाः जिले में बस्ती जोधेवाल के इलाके में एक बैग की दुकान से संदिग्ध थैला मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। दरअसल, देर रात थैले से पेट्रोल की बदबू आने लगी। जिसके बाद दुकानदार ने बिल्डिंग के मालिक को सूचित किया। बिल्डिंग हरबंस टावर के मालिक रिंकू ने मौके पर पहुंच वार्ड 9 से गणमान्य नितिन बत्रा को सूचना दी। जिन्होंने संदिग्ध थैला देख तुरंत थाना दरेसी की पुलिस को सूचित किया। नितिन बत्रा ने कहा कि अजय बैग इंटरप्राइजेस नाम की दुकान पर करीब 4 दिन पहले एक व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाकर दुकानदार से अटैची खरीदने आया था।
उसने दुकानदार से कहा कि वह 500 रुपए उससे एडवांस में लेकर रख ले। वह कुछ देर बाद अटैची और अपना थैला ले जाएगा। लेकिन 4 दिन बाद जब थैले से पेट्रोल की बदबू आई तो मामले का खुलासा हुआ। नितिन ने कहा कि थैले में पोटाश, पेट्रोल, माचिस की डिब्बे और एक टाइमपीस मिला है। त्योहार नजदीक आ रहे है, गलत लोग दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस को इस मामले की तह तक जाना चाहिए।
वहीं लेबर यूनियन के प्रधान मानव पाठक ने कहा कि थैले से जो भी सामान निकला है वह बस्ती जोधेवाल के लिए शर्मनाक है। इस इलाके में प्रवासी भी रहते है। माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उसने जब वीडियो देखा तो थैले में से पेट्रोल के 8 से 10 पैकेट, टाइमपीस और कुछ तारें आदि सामान मिला है। पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
उधर, थाना दरेसी के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि थैले में कोई विस्फोटक वस्तु नहीं थी। कुछ पुराने टाइमपीस और तारें थी। पेट्रोल का एक पैकेट था। बाकी दुकान के सीसीटीवी चेक करके उस व्यक्ति को ढूंढा जाएगा, जिसने ये थैला इस दुकान में रखा है। बाकी खतरे वाली कोई बात नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थैले को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।