बिजनेसः बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले। सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की गिरावट है, ये 25,080 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट है। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एयरटेल के शेयर्स गिरे हैं। वहीं, NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो, IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट है।
निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर रहा क्योंकि अमेरिका की तरफ से वीजा नियमों पर पाबंदी की खबरों का असर दिखा। इसके अलावा लगातार विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मार्केट की ऊंची वैल्यूएशन पर चिंता बनी हुई है।
निफ्टी के शेयरों में ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और ओएनजीसी बढ़त में दिखे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट देखने को मिली।