सूरजपुरः जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मूंगफली खाने को लेकर रिश्तेदारों में विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने बाप-बेटे को बोलेरो से रौंद दिया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों बाप-बेटे उछलकर नीचे गिर गए। बेटा 1 मिनट तक छटपटाता रहा और थोड़ी देर बाद दोनों की जान चली गई। वहीं घटना में छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मूंगफली खाने को लेकर रिश्तेदारों में विवाद, बाप-बेटे को Car से कुचला pic.twitter.com/QiATyKIcTX
— Encounter India (@Encounter_India) September 23, 2025
जानकारी मुताबिक, रामानुजनगर थाना क्षेत्र में तिवरागुड़ी के रहने वाले दो रिश्तेदारों के खेत अगल-बगल है। दोनों परिवार ने मूंगफली बोई थी, जो तैयार हो गई थी। 22 सितंबर की रात 11 बजे त्रिवेणी रवि का छोटा बेटा करण रवि (16) खेत की रखवाली के लिए गया था और खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था। शाम को नर्मदा सोनवानी एवं उसके दोनों बेटे बोलेरो से खेत के पास पहुंचे और करण रवि पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगा उसकी पिटाई कर दी। करण रवि को नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटों ने राड से पीटा और उसका फोन तोड़ दिया। बीच-बचाव के लिए आए करण रवि के पिता त्रिवेणी रवि एवं उसके भाई राजा बाबू से भी मारपीट की गई। इससे तीनों को चोटें आईं। तीनों ने इसकी सूचना रामानुजनगर थाने में दी।
सूचना पर रामानुजनगर पुलिस गांव में पहुंची एवं त्रिवेणी रवि सहित उसके दोनों बेटों को लेकर थाने पहुंचे। नर्मदा सोनवानी और उसके बेटों को भी थाने बुलाया गया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। नर्मदा सोनवानी के बड़े बेटे ओमप्रकाश ने त्रिवेणी एवं उसके बेटों को बोलेरो चढ़ाकर मार डालने की धमकी दी। रात करीब 11 बजे त्रिवेणी रवि एवं उसके दोनों बेटे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नकना चौक के पास बोलेरो सवार ओमप्रकाश एवं अन्य ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसकी सूचना उन्होंने रामानुजनगर थाने को दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से यह कहकर फोन काट दिया कि वे पुलिसकर्मियों को वेतन नहीं देते।
परिजनों ने बताया कि रास्ते में एक बार और बाइक सवारों पर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे बचकर निकल गए। बाइक सवार घर के पास पहुंचे, जहां पीछे से तेज रफ्तार में उनपर बोलेरो सवारों ने गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
तीनों को परिजनों ने जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने त्रिवेणी रवि (41 साल) एवं बड़े बेटे राजा बाबू (21 साल) को मृत घोषित कर दिया गया। करण रवि को सूरजपुर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर रामानुजनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।