लुधियानाः जिले में बीती रात करीब पौने 11 बजे गिल नहर से एक बुजुर्ग महिला का शव गोताखोरों को मिला। महिला ब्लड सेल की बीमारी से पीड़ित थी। बीमारी से परेशान होकर उसने गिल नगर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। गोताखोरों को नहर किनारे एक लिफाफा मिला जिसमें पड़े आधार कार्ड में महिला के परिजनों का मोबाइल नंबर लिखा था। गोताखोरों ने उसके परिजनों को सूचना दी। महिला की पहचान प्रेम लता के रूप में हुई है जो काकोवाल रोड की निवासी है।
जानकारी देते मृतक महिला प्रेमलता के बेटे बंटी ने कहा कि उसकी मां को ब्लड सेल की दिक्कत थी। करीब 3 महीने के बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ता था। उसे सेल चढ़ाए जाते थे। सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मां घर से अचानक गायब हो गई। सीसीटीवी चैक किए तो पता चला कि उसकी मां हाथ में एक लिफाफा पकड़े जाती नजर आई। उन्होंने काफी रिश्तेदारों के घरों में भी पता किया लेकिन उनका कही कुछ पता नहीं चला। देर रात उनकी मां प्रेमलता का शव नहर से गोताखोरों को बरामद हुआ।
एएसआई कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रेमलता बीमारी के कारण परेशान थी। सोमवार सुबह वह घर से अचानक अकेली चली गई। देर रात शव नहर से मिला है। महिला के एक बेटा और बेटी है। प्रेमलता ने हाथ में पकड़ा लिफाफा नहर किनारे रख दिया और छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। उसी लिफाफे को जब गोताखोरों ने चैक किया तो महिला का आधार कार्ड व परिजनों का मोबाइल नंबर था जिन्हें सूचित कर दिया। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव आज परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।